देहरादून: प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जिसके तहत राज्य सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम तरह की रियायतें दे रही है. साथ ही उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सकें. इसी क्रम में प्रदेश में मेडिकल उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हरिद्वार में मेडिसिटी डिवाइस पार्क का निर्माण कराने जा रही है. जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
प्रदेश सरकार ने इस पार्क के लिए हरिद्वार में 98 एकड़ भूमि चयनित कर चुकी है. जिसके लिए केंद्रीय टीम चयनित भूमि का दो बार निरीक्षण भी कर चुकी है. इसके साथ ही राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) की ओर से मेडिसिटी डिवाइस पार्क के प्रस्ताव को केंद्र के सम्मुख अंतिम प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा. जिसके बाद हरिद्वार में प्रस्तावित मेडिसिटी डिवाइस पार्क को केंद्र से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.