उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मेडिसिटी डिवाइस पार्क के निर्माण को केंद्र से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद - Uttarakhand Industries

प्रदेश सरकार ने इस पार्क के लिए हरिद्वार में 98 एकड़ भूमि चयनित कर चुकी है. जिसके लिए केंद्रीय टीम चयनित भूमि का दो बार निरीक्षण भी कर चुकी है. इसके साथ ही राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) की ओर से मेडिसिटी डिवाइस पार्क के प्रस्ताव को केंद्र के सम्मुख अंतिम प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा.

Haridwar soon
हरिद्वार में मेडिसिटी डिवाइस पार्क

By

Published : Feb 22, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 2:42 PM IST

देहरादून: प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जिसके तहत राज्य सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए तमाम तरह की रियायतें दे रही है. साथ ही उद्योग स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सकें. इसी क्रम में प्रदेश में मेडिकल उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हरिद्वार में मेडिसिटी डिवाइस पार्क का निर्माण कराने जा रही है. जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

प्रदेश सरकार ने इस पार्क के लिए हरिद्वार में 98 एकड़ भूमि चयनित कर चुकी है. जिसके लिए केंद्रीय टीम चयनित भूमि का दो बार निरीक्षण भी कर चुकी है. इसके साथ ही राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) की ओर से मेडिसिटी डिवाइस पार्क के प्रस्ताव को केंद्र के सम्मुख अंतिम प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा. जिसके बाद हरिद्वार में प्रस्तावित मेडिसिटी डिवाइस पार्क को केंद्र से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें-CM ने रायपुर विधानसभा को दी विकास योजनाओं की सौगात, कहा- 2022 में भी बनेगी BJP की सरकार

वहीं, सिडकुल के प्रबंध निदेशक एसए मुरुगेशन ने कहा कि हरिद्वार में मेडिसिटी डिवाइस पार्क का निर्माण करने को लेकर भूमि का चयन पहले ही किया जा चुका है, यह भूमि 98 एकड़ है. केन्द्र से आई टीम दो बार भूमि का तकनीकी तौर पर निरीक्षण कर चुकी है. जल्द ही इस प्रस्ताव का अंतिम प्रस्ताव केंद्र के सामने रखा जाएगा. जिसके बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details