उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार से जानी कोविड 19 की स्थिति - देहरादून न्यूज़

कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के स्टेटस के बारे में जानकारी ली.

utpal kumar
utpal kumar

By

Published : May 28, 2020, 10:08 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:45 AM IST

देहरादून: केंद्र सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के स्टेटस के बारे में जानकारी ली. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तराखंड की ओर से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी मौजूद रहे. उत्पल कुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के हालत सामान्य बताये जा रहे हैं.

केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार से जानी कोविड 19 की स्थिति.

केंद्र से लेकर राज्य तक पूरा शासन-प्रशासन इस वक्त कोविड-19 कोरोना वायरस के हालातों पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गोबा ने सभी राज्य के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हालातों को लेकर चर्चा की.

पढ़े: उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की अफवाहों पर मुख्य सचिव बोले, कभी पूरे नहीं होंगे उनके मंसूबे

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि समय-समय पर केंद्र राज्यों की स्थिति की जानकारी लेता है. वहीं, केंद्र भी अलग-अलग राज्यों के हालातों को देखते हुए कुछ निष्कर्ष निकालता है और तमाम तरह के दिशा-निर्देश सम्बंधित राज्यों को दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य अभी उन राज्य में शामिल नहीं है, जहां पर हालात बहुत ज्यादा खराब हैं, जिसे देखते हुए राज्य के हालात सामान्य बताए गए हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details