उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पहली बार होने जा रहा है CCL, मैदान पर दिखेंगे फिल्मी सितारे

पहली बार उत्तराखंड में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी शुरुआत सितम्बर माह से की जाएगी. इस लीग में आठ टीमें शामिल रहेंगी. इन सभी 8 टीमों के खिलाड़ी बॉलीवुड समेत देश के 8 रीजनल फिल्मों के सेलिब्रिटीज होंगे.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

By

Published : Jul 19, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 7:14 PM IST

देहरादून:अगर आप भी हर साल होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. देहरादून में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. यह लीग राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

देहरादून में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग

CCL के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए युवा कल्याण विभाग के सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता ने बताया कि इस बार पहली बार उत्तराखंड में CCL का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी शुरुआत सितम्बर माह से की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.

पढे़ें-तीरथ ने संसद में बताया पलायन रोकने का तरीका, भट्ट बोले- फिर शुरू हों हाइड्रोपावर प्रोजक्ट्स

इस तरह के आयोजनों से जहां राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी. वहीं दूसरी तरफ पूरे देशभर में उत्तराखंड को एक अलग पहचान भी मिलेगी. जिससे प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

बता दें कि भारत में सीसीएल T20 टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. इसी साल CCL T20 टूर्नामेंट का 8वां सीजन देहरादून में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें हर बार की तरह इस बार भी सीसीएल लीग की 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी 8 टीमों के खिलाड़ी बॉलीवुड समेत देश के 8 रीजनल फिल्मों के सेलिब्रिटीज होंगे.

Last Updated : Jul 19, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details