उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी के दोबारा CM बनने पर कार्यकर्ता मना रहे उत्सव, कर्मभूमि से जन्मभूमि तक जीत का जश्न - Pushkar Singh Dhami will be the CM

पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर लोगों में जश्न का माहौल है. नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सामने आते ही लोगों ने देहरादून की सड़कों पर आतिशबाजी की.

dehradun
देहरादून

By

Published : Mar 21, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:29 PM IST

देहरादून:बीजेपी के विधानमंडल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सामने आते ही लोगों ने देहरादून से लेकर खटीमा तक कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आएं और जमकर आतिशबाजी की. सड़कों पर लोग पुष्कर धामी के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. देहरादून के घंटाघर मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युवा और 5 साल तक राज्य हित में नेतृत्व करने वाला चेहरा बताया.

वहीं, चुनाव हारने के बावजूद पार्टी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है. उन्हें कमान सौंपे जाने का फैसला लिया है. 23 मार्च को धामी प्रदेश के 12वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, इस मौके पर देहरादून पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं, मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति करेगा.

धामी के दोबार सीएम बनने पर लोगों में उत्साह.

पढ़ें- चुनाव हारकर भी 'बाजीगर' बने धामी, फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थकों ने मनाई दिवाली:पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम वेद मंदिर में दिवाली मनाई. पुष्कर सिंह धामी की घोषणा होते साथ ही वेद निकेतन के सामने स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थकों ने आतिशबाजी की. पुष्कर सिंह धामी के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. वहीं, रामनगर में पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने पर समर्थकों ने मिठाइयों के साथ जश्न मनाया. धामी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे बीजेपी की एक रणनीति युवा वोटरों को साधने की भी हो सकती है. ये रणनीति 2024 के लोकसभा चुनाव में रंग दिखाएगी.

चमोली में भी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने जिला भाजपा कार्यालय गोपेश्वर में जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट की मौजूदगी में मिठाइयां बांटी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी के पुतले को ही सांकेतिक रूप से मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. इस अवसर पर दशोली मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल ब्यापार संघ के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, रोहित पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details