देहरादून:जश्न, जुनून और ज़ज्बात... ऐसे ही एहसासों के साथ पूरा देश पाकिस्तान की कैद से रिहा हुए विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में कतारबद्ध खड़ा दिख रहा है. हिंदुस्तान के इस वीर सपूत की वतन वापसी को लेकर हर कोई खुश है. पूरे देश में जश्न के माहौल के साथ फिजाओं में Welcome Home Abhinandan का शोर गूंज रहा है.
विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी की लहर, हर तरफ जश्न का माहौल - भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही दोनों ही देशों की सीमाओं पर तनाव बरकरार है. ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावनाएं भी बलवती होती दिखाई दे रही है. लेकिन युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है.
बुधवार को पाक अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का जेट दुश्मन देश के निशाने पर आ गया था. जिसके चलते विंग कमांडर पाक सैनिकों के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ के दबाव और जिनेवा संधि के चलते पाकिस्तान ने शुक्रवार को विंग कमांडर को रिहा करने का फैसला किया.
वहीं, विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर के बाद से पूरे देश अपने इस लाल की वतन वापसी का जश्न मना रहा है. शुक्रवार शाम बाघा-अटारी बार्डर पर विंग कमांडर अभिनदंन को पाक सेना ने सकुशल भारतीय सेना के सुपुर्द कर दिया. हालांकि, पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही दोनों ही देशों की सीमाओं पर तनाव बरकरार है. ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावनाएं भी बलवती होती दिखाई दे रही है. लेकिन युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. ऐसे नाजुक समय में मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की कविता काफी प्रासंगिक हो गई है...
जंग तो खुद ही एक मसला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी
खून ओर आग आज बरसेगी, भूख और एहतियाज कल देगी
इसलिए ए शरीफ इंसानों, जंग टलती रहे तो बेहतर है,
आप और हम सभी के आंगन में. शम्मा जलती रहे तो बेहतर है.