उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस: उत्तराखंड में जश्न का माहौल, गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके MLA गणेश जोशी - राज्य स्थापना दिवस

उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो गए हैं. आज उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस मना है, जिसे लेकर प्रदेशभर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Ganesh Joshi Dance
मसूरी विधायक गणेश जोशी

By

Published : Nov 9, 2020, 5:14 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो गए हैं. आज उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस मना रहा है, जिसे लेकर प्रदेश भर में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मसूरी विधायक गणेश जोशी और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.

गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके MLA गणेश जोशी,

साथ ही शहीद स्थल पर हो रहे संस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक शामिल हुए और गढ़वाली गानों पर विधायक गणेश जोशी ने जमकर डांस भी किया. इस मौके पर गणेश जोशी ने भावुक होकर कहा कि शहीदों का सपना अब साकार होने लगा है. साथ ही कहा कि अगर शहीदों ने संघर्ष नहीं किया होता तो आज वो विधायक भी नहीं होते. सरकार विकास कि ओर चल रही है. शहीद स्मारक को तोड़े जाने को लेकर भी गणेश जोशी ने कहा कि वो सरकार से बात करेंगे कि शहीद स्मारक को ना तोड़ा जाए.

पढ़ें- ग्रीष्मकालीन राजधानी में CM ने अटल जी को किया याद, कहा- प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्थापना दिवस के अवसर सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी मातृशक्ति ने बहुत बड़ा आंदोलन करके अपनी शहादत देकर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है. इस मौके पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं के आशीर्वाद से राज्य का गठन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details