उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सादगी से मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती

मसूरी में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई. इस दौरान राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
डॉ. भीमराव अम्बेडक की जयंती

By

Published : Apr 14, 2021, 2:06 PM IST

मसूरी :वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीचदेश भर में आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है. इस क्रम में शहर में स्थित भीमराव अम्बेडकर चौक पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

मसूरी शहर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भीमराव अम्बेडकर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक दलों ने शिरकत कर बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया.

ये भी पढ़ें :नगर पालिका परिषद की बैठक में कई प्रस्तावों पर बनी सहमति

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा समाज के लिए किए गए काम देश कभी नहीं भुला सकता. उन्होंने कहा कि आज समाज को उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details