देहरादून: सालों बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सॉलिड जीत हुई है, जिसके बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी कर्नाटक में कांग्रेस की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. हरीश रावत ने ट्वीट कर कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया है. हरीश रावत ने लिखा ' थैंक्यू कर्नाटक, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद! हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते, थैंक्यू हिमाचल! एक मौका हमारे पास भी आया था संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का विधानसभा चुनाव में, हम उस मौके को गंवा बैठे.
देहरादून कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बढ़त और जीत की जंप पर उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कर्नाटक चुनाव में जो भी नतीजे सामने आए हैं वो सब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करके अपनी शानदार वापसी की है. कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया. कहीं पटाखे जलाए तो कहीं एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर कर्नाटक जीत की खुशी मनाई.
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद घंटाघर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कर्नाटक में कांग्रेस की हुई जीत भारत जोड़ो यात्रा का असर है. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से बहुत फर्क पड़ा है. उन्होंने कहा जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में फेल साबित हुए तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के कर्नाटक में कांग्रेस को जिताने में कामयाब रहे. माहरा ने कहा यह लोकल नेतृत्व का फर्क है, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की स्टेट लीडरशिप काफी मजबूत है. वहीं भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर निर्भर है. उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा की वजह से चुनाव जीतने में मदद मिली है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की जनता बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई बिगड़ती कानून व्यवस्था से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा शासनकाल में आज देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो चुका है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का असर है कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.
पढे़ं-Karnataka Election Results 2023 : 'करप्शन' व 'कमीशन' देखकर 'बजरंगबली' ने नहीं की BJP पर कृपा, आरक्षण छीनने का उल्टा पड़ा दांव
शीशपाल बिष्ट ने कहा कर्नाटक चुनाव के बाद अब देश में किसी भी राज्य में चुनाव होंगे तो परिस्थितियां बदलती हुई नजर आएंगी, क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी की झूठ की पोल खुलनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा देश की जनता एकता और अखंडता के लिए वोट कर रही है. ऐसे में कर्नाटक चुनाव के परिणाम उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा हैं, जो आने वाले समय में देश के भीतर बदलाव की नींव रखेगा.