उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कश्मीर पर मोदी के जिगर वाले फैसले का उत्तराखंड में ऐसा दिखा रंग

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाने का ऐलान किया. अनुच्‍छेद 370 से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था. लेकिन मोदी सरकार के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म हो गया साथ ही प्रदेश को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. इस फैसले से पूरे देश में जश्न का माहौल है. उत्तराखंड में भी खुशी का माहौल है.

उत्तराखंड में जश्न

By

Published : Aug 5, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 10:30 PM IST

देहरादून/चंपावत/हरिद्वार: सोमवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुच्छेद 370 हटा दिया. अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे. जैसे ही ये खबर देश में फैली लोग खुशी से झूम उठे. उत्तराखंड में जश्न का माहौल रहा. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी और चंपावत समेत प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

चंपावत
लोहाघाट में बीजेपी कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

पढ़ें- अनुच्छेद 370: गदगद सीएम त्रिवेंद्र ने अमित शाह को बताया देश का दूसरा पटेल

धनोल्टी
जौनपुर विकासखंड के बीजेपी मुख्यालय थत्युड़ बाजार में बीजेपी कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया. स्थानीय दुकानदार अकबीर पंवार ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. केंद्र सरकार ने आज एतिहासिक फैसला लिया है. इसके घाटी में आतंकवादी घटनाओं पर भी विराम लगेगा.

370 के हटने पर उत्तराखंड में जश्न

लक्सर
हरिद्वार जिले के लक्सर में भी ढोल नगाड़ों की थाप पर बीजेपी कार्यकताओं और लोगों ने डांस किया व मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर खुशी में जूलूस भी निकाला.

पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले का विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है

हल्द्वानी
हल्द्वानी में अनुच्छेद 370 हटने की खबर आते ही लोग जश्न में डूब गए. लोगों ने मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. छात्रों और युवाओं को केंद्र सरकार के इस कदम की सहारना की. डिग्री कॉलेज के बाहर छात्र तिरंगा झंडा लहराते हुए नजर आए.

पढ़ें- 'आर्टिकल 35 A'- जानें जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल

बागेश्वर
अपनी खुशी जाहिर करने में बागेश्वर के लोग भी पीछे नहीं थे. अनुच्छेद 370 हटाने पर बीजेपी कार्यकताओं ने शहर में जमकर मिठाई बांटी. विधायक बागेश्वर चंदन राम दास ने बताया कि हर किसी ने इस एतिहासिक फैसला का स्वागत किया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अब अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ता अलग रंग में नजर आए. बीजेपी नेताओं ने चौघानपाटा में एकत्रित होकर आतिशबाजी की. बीजेपी नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी लगातार देश के हित के लिए ठोस निर्णय ले रहे है. जिससे पूरा देश आज गौरवान्वित है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details