देहरादून/चंपावत/हरिद्वार: सोमवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुच्छेद 370 हटा दिया. अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे. जैसे ही ये खबर देश में फैली लोग खुशी से झूम उठे. उत्तराखंड में जश्न का माहौल रहा. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी और चंपावत समेत प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
चंपावत
लोहाघाट में बीजेपी कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पढ़ें- अनुच्छेद 370: गदगद सीएम त्रिवेंद्र ने अमित शाह को बताया देश का दूसरा पटेल
धनोल्टी
जौनपुर विकासखंड के बीजेपी मुख्यालय थत्युड़ बाजार में बीजेपी कार्यकताओं के साथ स्थानीय लोगों ने जश्न मनाया. स्थानीय दुकानदार अकबीर पंवार ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. केंद्र सरकार ने आज एतिहासिक फैसला लिया है. इसके घाटी में आतंकवादी घटनाओं पर भी विराम लगेगा.
लक्सर
हरिद्वार जिले के लक्सर में भी ढोल नगाड़ों की थाप पर बीजेपी कार्यकताओं और लोगों ने डांस किया व मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर खुशी में जूलूस भी निकाला.