उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

200 साल की होने जा रही 'पहाड़ों की रानी', सेलिब्रेशन का काउंटडाउन आज से शुरू - Mussoorie Foundation Day Celebrations

मसूरी उत्तराखंड का ऐतिहासिक शहर है. इसे अग्रेजों ने बसाया था. मसूरी को 200 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस खास मौके पर मसूरी के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आज से कार्यक्रमों का काउटडाउन शुरू हो जाएगा.

Mussoorie historical city of Uttarakhand
200 साल की होने जा रही 'पहाड़ों की रानी'

By

Published : May 17, 2023, 7:38 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी को 200 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसको लेकर मसूरी नगर पालिका उत्साहित है. मसूरी के 200 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. नगर पालिका प्रशासन मसूरी के 200 साल पूरे होने पर 19 मई को मसूरी के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त अनिल कुमार भट्ट होंगे.

मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने बताया नगर पालिका परिषद मसूरी इस द्वि- शताब्दी समारोह में मसूरी के संस्थापक कैप्टन यंग के परिजन आयरलैंड इंग्लैंड से शामिल होने मसूरी आ रहे हैं. समारोह में कैप्टन यंग के परिजनों समेत अनेक विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. इस ऐतिहासिक शहर की बसावट से लेकर इसके निरंतर विकास में अभूतपूर्व योगदान देने वाले महापुरुषों के पारिवारिक जनों को सम्मानित करने के साथ ही दो सौ साल के सफरनामा के रूप में एक विजुअल डाक्यूमेंट्री और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि, रुद्रप्रयाग के कार्तिक स्वामी मंदिर में दी दमदार प्रस्तुति

17 मई यानि आज भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा मसूरी के ऐतिहासिक बैंडस्टैंड गांधी चौक पर बल के बैंड को शाम को प्रदर्शित किया जाएगा, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. मसूरी के 200 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसमें मसूरी के कई लेखक राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें-यहां होती है भगवान शिव के पुत्र की अस्थियों की पूजा, उत्तर-दक्षिण भारत के मिलन का केंद्र बनेगा यह स्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details