उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी - Rahul Gandhi latest news

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी एक बार फिर से लोकसभा में जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए तैयार हैं.

Rahul Gandhi Lok Sabha membership restored
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस मुख्यालय में जश्न

By

Published : Aug 7, 2023, 5:22 PM IST

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस मुख्यालय में जश्न

देहरादून: मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को राहुल गांधी को राहत दी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. इसके बाद आज राहुल गांधी संसद पहुंचे. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मनाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरीश रावत की मौजूदगी में जश्न मनाया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि समूचे देश में जश्न का माहौल है. उन्होंने कहा बीजेपी लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही थी, जिसका आज पटाक्षेप हो गया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी एक बार फिर लोकसभा में लोगों की आवाज पूरी मजबूती से मुद्दों को उठाएंगे.

पढ़ें-Rahul in Parliament : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, सदन में भी दिखे सांसद

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों और संवैधानिक शक्तियों को मानने वाले लोगों के लिए आज खुशी का दिन है.

पढ़ें-Rahul Gandhi LS membership: राहुल गांधी की सदस्यता फिर होगी रद्द, अभी मिला है टेंपरेरी रिलीफ! जानिए क्या है मामला

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को मोदी सरनेम टिप्पणी पर राहुल गांधी की दोष सिद्धि पर रोक लगा दी थी. उसके बाद आज लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी. राहुल गांधी के संसद सदस्यता बहाल होने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में भी जश्न का माहौल है. कांग्रेस नेता इसे भारत की जनता की जीत बता रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा राहुल गांधी पूर्व की भांति लोकसभा में जनहित से जुड़े मुद्दों को फिर से उठाने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details