देहरादून: मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को राहुल गांधी को राहत दी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. इसके बाद आज राहुल गांधी संसद पहुंचे. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मनाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरीश रावत की मौजूदगी में जश्न मनाया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि समूचे देश में जश्न का माहौल है. उन्होंने कहा बीजेपी लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही थी, जिसका आज पटाक्षेप हो गया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी एक बार फिर लोकसभा में लोगों की आवाज पूरी मजबूती से मुद्दों को उठाएंगे.
पढ़ें-Rahul in Parliament : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, सदन में भी दिखे सांसद