देहरादून: दीपावली के त्योहार में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. दीपावली के नजदीत आते ही पटाखों और उनसे होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसके साथ ही एक नाम फिर से खबरों में आने लगा है और वो है ग्रीन पटाखें. लेकिन सवाल है कि ये ग्रीन पटाखे हैं क्या और ये कैसे पुरान परंपरागत पटाखों से अलग हैं? वहीं इन पटाखों में ऐसा क्या है कि जिसे पर्यावरण का काफी कम नुकसान पहुंचता है.
दरअसल, कई राज्यों ने सामान्य पटाखों पर बैन लगाते हुए ग्रीन पटाखों की इजाजत दी है. इसके बाद से लोग फिर से ग्रीन पटाखों को लेकर सवाल पूछले लगे हैं कि आखिर ये बला क्या है? आइए जानते हैं कि आखिर ग्रीन पटाखे क्या हैं और दिखने में कैसे होते हैं. क्या इन पटाखों से धुआं नहीं निकलती है और धुआं निकलती है तो फिर यह किस तरह से पर्यावरण के लिए ठीक माना जाता है. आइए जानते हैं ग्रीन पटाखों से जुड़ी हर एक बात, ताकि आप भी इनके बारे में समझ पाएंगे.
पढ़ें-विकासनगर में HRTC की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्री सुरक्षित
क्या होते हैं ग्रीन पटाखे?: वैसे आम भाषा में समझें तो वे पटाखे, जिनसे प्रदूषण कम होता है और यह पर्यावरण के लिए भी सही होते हैं, उन्हें ग्रीन पटाखे कहते है. ग्रीन पटाखों को खास तरह से तैयार किया जाता है और माना जाता है कि इससे प्रदूषण काफी कम होता है. दरअसल, इन पटाखों से 30-40 फीसदी तक प्रदूषण को कम किया जाता है. साथ ही ग्रीन पटाखों में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले नुकसानदायक केमिकल नहीं होते हैं.
प्रदूषण को नहीं पहुंचाते नुकसान: ग्रीन पटाखों के लिए कहा जाता है कि इसमें एल्युमिनियम, बैरियम, पोटैशियम नाइट्रेट और कार्बन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और किया भी जाता है तो इसकी मात्रा काफी कम होती है. इससे वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सकता है. पुराने पटाखों की तुलना में ये कम ध्वनि प्रदूषण करते हैं. इनमें से अधिकतम 110 से 125 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण होता है जबकि पुराने पटाखों में 160 डेसिबल तक होता है. पैसों की बात करें तो ये पटाखे पुराने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों से साइज में छोटे और कीमत में महंगे होते हैं.
आप कहां से कर सकते हैं खरीदारी?: यदि आपके राज्य में सामान्य पटाखों पर रोक लगी है और ग्रीन पटाखों की इजाजत दी गई है, तो आपको सरकार की ओर से रजिस्टर्ड दुकान पर ग्रीन पटाखे मिल जाएंगे. इसके अलावा आप ऑनलाइन (Green Firecrackers Buy Online) भी ग्रीन पटाखों की खरीदारी कर सकते हैं.