डोईवाला: सिविल जज की कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक पेशी के दौरान छत से प्लास्टर का एक हिस्सा भरभरा कर टेबल पर आ गिरा. जोरदार धमाके की आवाज के साथ प्लास्टर का टुकड़ा मेज पर गिरा.
छत का प्लास्टर गिरने से कोर्ट में मची अफरा-तफरी. गनीमत यह रही कि हादसे में सिविल जज निशा देवी बाल-बाल बच गई. वहीं, टेबल पर तेज आवाज के साथ छत का हिस्सा गिरने के दौरान वकील और पेशकार भी बाल-बाल बच गए.
जज साहिबा के ऊपर गिरा छत का प्लास्टर. पेशी के दौरान सिविल जज की कोर्ट में छत का प्लास्टर गिर गया. एडवोकेट साहिल ने बताया कि पुरानी बिल्डिंग में सिविल कोर्ट की सुनवाई की जा रही है, लेकिन पूरी बिल्डिंग में दरारें पड़ी हुई हैं. रविवार को रिमांड, पेशी के दौरान छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
सिविल कोर्ट की छत का प्लास्टर गिरा. सिविल जज के बगल में गिरे छज्जे से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. लेकिन बिल्डिंग की हालत बेहद खराब है और अब बिल्डिंग में खड़े होने से भी डर लग रहा है.
जर्जर हालत में डोईवाला सिविल कोर्ट ये भी पढ़ें:दो साल में ही खस्ताहाल हुआ मोहकमपुर फ्लाईओवर, दिखने लगी दरारें
एडवोकेट मनीष धीमान ने बताया कि कोर्ट की बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो चुकी है. सिविल जज कोर्ट को किसी अन्य जगह पर बनाने की आवश्यकता है. अगर पुरानी बिल्डिंग में सुनवाई की गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.