देहरादून: सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. ये मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इस दौरान दोनों के बीच राज्य के विकास के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
उत्तराखंड के सामरिक महत्व को देखते हुए सीएम धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत से यहां के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को लेकर बातचीत की. इस दौरान राज्य सरकार एवं सैन्य प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी बात हुई.
पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून मुद्दा सुलझाने में जुटे CM धामी, जानें किस रणनीति पर चल रही सरकार
इस दौरान राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों के पुलिस सत्यापन पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील राज्य है. आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में सेना ने सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आगे भी लगातार राज्य को सेना की मदद मिलती रहेगी.
पढ़ें-एक महीने में उत्तराखंड की बेरोजगारी दर हुई दोगुनी, CMIE की रिपोर्ट में खुलासा
इस मौके मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द वर्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार भी मौजूद रहे.