उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बॉर्डर से पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंताजनक, इनर लाइन आगे बढ़ाने पर होगा विचार: CDS - सीडीएस बिपिन रावत न्यूज

सीडीएस बिपिन रावत ने उत्तराखंड के सीमांत इलाकों से हो रहे पलायन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं बताया है. उन्होंने सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ाकर रिवर्स पलायन पर जोर देना को कहा.

cds-bipin-rawat
CSD रावत और डीजीपी अशोक कुमार

By

Published : Apr 20, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 9:09 AM IST

देहरादून: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार के साथ बैठक की. बैठक में Role of Uttarakhand in Tackling National Security Challenge जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई.

इस दौरान सीडीएस रावत ने उत्तराखंड की कानून व्यवस्था की सराहना की. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में लगे हो रहे पलायन पर अपनी चिंता भी जाहिर की. उन्होंने सीमांत इलाकों से हो रहे पयालन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं बताया.

उत्तराखंड पुलिस के साथ CDS बिपिन रावत की बैठक.

उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ाकर रिवर्स पलायन पर जोर देना होगा. उन इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी. ताकि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को सुरक्षा के लिहाज से मजबूत बनाया जा सके.

पढ़ें-जनरल बिपिन रावत ने CM से की मुलाकात, मेक इन इंडिया पर हुई बात

सीडीएस रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पुलिस चौकियों की अधिक आवश्यकता है. इसके उत्तराखंड पुलिस भी आर्मी और आईटीबीपी के साथ आगे आकर संयुक्त रूप से काम कर सकती है. उन्होंने सेना के सहयोग से सीमात क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों को कम कर सुरक्षा पर भी जोर दिया है.

इनर लाइन पर आगे बढ़ाने पर होगा विचार

सीडीएस रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर है. इसी वजह से यहां उद्योग व पर्यटन के लिए अच्छा माहौल है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड में सेना इनरलाइन को भी आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. ताकि राज्य में के पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके.

वहीं उत्तराखंड से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी ने पुलिस की तरफ से पूरे सहयोग देने की बात सीडीएस से कही. बैठक में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से कई मामलों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. डीजीपी अशोक कुमार ने सीडीएस विपिन रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया.

Last Updated : Apr 21, 2021, 9:09 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details