उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूबे के हर थाने पर होगी 'ऊपरवाले' की नजर, पुलिस की कार्यशैली में आएगा बदलाव - क्राइम न्यूज

वर्तमान में प्रदेश में  कुल 236 पुलिस चौकियां हैं, जिनको चलाने का कार्य 158 थाना और कोतवाली स्टेशन कर रहे हैं. रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में आने वाले ज्यादातर सुनवाई और शिकायतों के मामले थाना कोतवाली में भेज दिए जाते हैं. ऐसे में कई गंभीर मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, जिनको दुरुस्त करने के लिए पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

प्रदेश के थानों में लगेंगे CCTV कैमरे.

By

Published : Apr 25, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 10:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के थाना-चौकियों में लगातार आमजन की शिकायतों पर सुनवाई न होने और भ्रष्टाचार जैसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसके लिए प्रदेश के हर पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद राजधानी के 19 थाने-कोतवाली को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. वहीं, आला अधिकारियों के मुताबिक, विभाग अगले एक महीने के अंदर प्रदेश के सभी थाना-कोतवाली को सीसीटीवी से संबद्ध करेगा.

वर्तमान में प्रदेश में कुल 236 पुलिस चौकियां हैं, जिनको चलाने का कार्य 158 थाना और कोतवाली स्टेशन कर रहे हैं. रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में आने वाले ज्यादातर सुनवाई और शिकायतों के मामले थाना कोतवाली में भेज दिए जाते हैं. ऐसे में कई गंभीर मामलों में पुलिस की लापरवाही सामने आती है, जिनको दुरुस्त करने के लिए पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

प्रदेश के थानों में लगेंगे CCTV कैमरे.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार, थाना और कोतवाली में सीसीटीवी से निगरानी करने की पहल आज के समय में सबसे अच्छी पहल है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जहां एक तरफ पुलिस की कार्यशैली की पारदर्शिता में सुधार आएगा. वहीं, दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं के प्रति पुलिस के आचरण में भी सुधार लाया जा सकेगा.

Last Updated : Apr 25, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details