ऋषिकेश: डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन 'थर्ड आई' के तहत ऋषिकेश में पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम कर रही है. पुलिस लगातार यहां के मुख्य स्थान चिन्हित कर रही है. कैमरे लगने के बाद क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सकेगा. साथ ही पुलिस को भी आपराधिक घटना की जांच करने में काफी सहूलियत मिलेगी.
बता दें कि, शहर में पहले से लगभग 56 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग मुख्य चौराहों, तिराहों, गलियों और आस्थापथ आदि स्थानों पर स्थापित हैं. जोकि काफी अच्छी गुणवत्ता और ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं जहां से संदिग्धों के चेहरे आसानी से कैमरे में कैद हो जाते हैं. वहीं, अब आपरेशन 'थर्ड आई' अभियान के तहत ऋषिकेश पुलिस जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर कई मुख्य स्थान चिन्हित कर वहां उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम कर रही है.