उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पटेलनगर मंडी को पॉलीथिन मुक्त बनाएगी 'तीसरी आंख' - पॉलिथीन मुक्त देहरादून समाचार

मंडी समिति ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. पॉलीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

dehradun niranjanpur market updates, देहरादून निरंजनपुर मंडी में सीसीटीवी कैमरा समाचार
पॉलिथीन का प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई.

By

Published : Feb 24, 2020, 9:34 PM IST

देहरादून:एक लाख का जुर्माना अदा करने का नोटिस मिलने के बाद मंडी समिति के अधिकारी हरकत में आ गए हैं. निरंजनपुर स्थित मंडी स्थल को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए मंडी समिति ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. मंडी सचिव विजय प्रसाद थपियाल ने बताया कि मंडी के गेट पर सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए हैं, जिससे आने जाने वालों की जानकारी रहती है.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों को लेकर बैठक किया जाएगा. जल्द ही मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे. पॉलीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे व्यापारियों की जानकारी नगर निगम को दी जाएगी और नगर निगम उनका चालान करेगा.

पॉलीथिन का प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई.

यह भी पढे़ं-नेता प्रतिपक्ष का त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- सड़क पर उतरने का आ गया है समय

बता दें कि नगर निगम की ओर से देहरादून शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए कई अभियान चलाए गए. तमाम नोटिस और हिदायतों के बावजूद मंडी परिसर में पॉलीथिन का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में कई बार मेयर की ओर से नगर आयुक्त ने निरंजनपुर मंडी में जाकर व्यपारियों से पॉलीथिन त्यागने का अनुरोध भी किया.

नगर आयुक्त का अनुरोध भी बेअसर रहा, जिसके चलते नगर निगम की ओर से मंडी परिसर में पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर मंडी समिति को पिछले दिनों एक लाख का जुर्माना अदा करने का नोटिस भी थमाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details