देहरादून: जनता से जुड़ी शिकायतों को लेकर पुलिस की कार्यशैली में सुधार व पारदर्शिता लाने के लिए पिछले दिनों हाई कोर्ट ने प्रदेशभर के थाना-कोतवाली में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उत्तराखंड पुलिस के आलाधिकारियों के ऑफिस में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के आलाधिकारी कितने गंभीर हैं, ये इस बात की तस्दीक करता है.
पढ़ें- बदरीनाथ में अब मोबाइल नेटवर्क को लेकर नहीं होगी परेशानी, इंटरनेट की स्पीड भी होगी बेहतर
हाई कोर्ट के आदेश पर देहरादून एसएसपी ने जनपद के सभी थाना-कोतवाली में जनता की सुनवाई जैसे मामलों की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए दे थे, लेकिन खुद एसएसपी के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा न होना, हैरानी वाली बात है. एसएसपी ऑफिस ही नहीं गढ़वाल रेंज के डीआईजी का ऑफिस, पुलिस मुख्यालय व एसपी सिटी के ऑफिस में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.