उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैमरों की निगरानी में रहेगी पहाड़ों की रानी, जानिए कारण - देहरादून विकास प्राधिकरण

मसूरी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी चौक चौराहों और आने जाने वाली मुख्य सड़कों पर तीसरी आंख यानी CCTV कैमरे लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई है. सीसीटीवी कैमरे लगने से यातायात व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 3:24 PM IST

तीसरी आंख की निगरानी में होगी पहाड़ों की रानी

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी की सुरक्षा और यातायात की निगरानी अब तीसरी आंख करेगी. स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के सभी चौक चौराहों और आने जाने वाली मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कवायद शुरू की जा रही है. एसडीएम नंदन कुमार द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद, मसूरी पुलिस, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक कर सभी चौक चौराहों पर कैमरे लगाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है.

मसूरी में चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

ये चौराहे होंगे कैमरे से लैस:माल रोड के साथ लंढौर बाजार, टिहरी बस स्टैंड, बासाघाट, जीरो पॉइंट, कंपनी गार्डन, काला स्कूल, गांधी चौक, पिक्चर पैलेस चौक, लाइब्रेरी बस स्टैंड, मसोनिक बस स्टेंड, बड़ा मोड़ और बार्लोगंज आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. सभी कैमरों का कंट्रोल प्रशासन और पुलिस के हाथ में होगा.

कैमरे लगाने से यातायात व्यवस्था होगी ठीक:एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर किए जाने को लेकर सभी चौक चौराहा और आने-जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिसकी जल्द डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) एमडीडीए, मसूरी नगर पालिका, पुलिस और होटल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की जाएगी और जल्द शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहनों के नंबर प्लेट को ट्रेस करने के लिए मुख्य चौकों पर आधुनिक किस्म के कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें:मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर फरक्लब के पास आया मलबा, तीन घंटे तक बंद रहा NH-707

बारिश से निपटने के लिए मसूरी प्रशासन तैयार:एसडीएम ने कहा कि सभी कैमरों का कंट्रोल रूम आसपास की पुलिस चौकियों पर स्थापित होगा और कैमरों का कंट्रोल स्थानीय प्रशासन और पुलिस के पास होगा. उन्होंने बताया कि मसूरी में बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को लेकर भी राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि अगर किसी प्रकार का भूस्खलन होता है, तो तत्काल प्रभाव से सड़क पर आए मलबे और पत्थरों को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा सके.
ये भी पढ़ें:पाबंदी के बाद आगरा से मसूरी के पहाड़ों पर चढ़ा थ्री व्हीलर, कैसे पार कर ली चेक पोस्ट? अब होगा एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details