देहरादून:सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से कई आदेश जारी किए गए हैं. इसमें बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां तय की गई है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए भी कुछ खास निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि अब सीबीएसई ने दसवीं की बाकी बची परीक्षाओं को नहीं करवाने का निर्णय लिया है. बता दें कि सीबीएसई ने हाल ही में दसवीं और बारहवीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाओं की तिथि एक जुलाई से 15 जुलाई तक तय की है. हालांकि, सीबीएसई देहरादून रीजन में अब दसवीं की बची हुई परीक्षाओं को नहीं करवाने का फैसला लिया गया है.
सीबीएसई का बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, सभी तैयारियां पूरी - बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से कई आदेश जारी किए गए हैं. इसमें बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां तय की गई है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए भी कुछ खास निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:ऑनलाइन पढ़ाई के लिए चढ़ना पढ़ रहा पहाड़, हिमाचल प्रदेश के भरोसे छात्र
दरअसल, सीबीएसई का कहना है कि दसवीं की मुख्य विषयों की परीक्षाएं हो चुकी है. ऐसे में ऑप्शनल विषयों की परीक्षाएं अब नहीं करवाई जाएगी. देहरादून डिवीजन में 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं निश्चित समय में करवाई जाएगी. साथ ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए निर्णय लिया है कि अब बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षक अपने घरों में भी जांच सकेंगे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत देश भर में विभिन्न स्कूलों में मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे. जहां से उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों को भेजी जाएंगी.