उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE: 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट सीट जारी, 1 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड द्वारा एक विशेष ऐप भी बनाया गया है. इस ऐप को सभी स्कूलों को डाउनलोड करना होगा. साथ ही सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा की एक फोटो जोकि लेबोरेटरी में ही खींचनी होगी. जहां पर परीक्षा कराई जा रही हो.

प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट सीट जारी

By

Published : Nov 6, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं के प्रोजेक्ट और इंटरनल एसेसमेंट और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख घोषित कर दी गई है. बता दें कि सीबीएसई द्वारा एक सर्कुलर जारी कर सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दी गई है. जहां गत सत्र तक प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाती थी. वहीं इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों को सुविधा देने के लिए 7 फरवरी तक की प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म कर दिए जाएंगे. इसके लिए सभी केंद्रों पर बोर्ड की ओर से विशेष आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे. ऑब्ज़र्वर के अलावा इंटरनल और एक्सटर्नल एग्जामिनर भी मौजूद रहेंगे.

प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट सीट जारी

विशेष ऐप
गौरतलब है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड द्वारा एक विशेष ऐप भी बनाया गया है. इस ऐप को सभी स्कूलों को डाउनलोड करना होगा. साथ ही सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा की एक फोटो जोकि लेबोरेटरी में ही खींचनी होगी. जहां पर परीक्षा कराई जा रही हो, परीक्षा का समय और छात्रों की संख्या आदि जानकारी बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऐप पर अपलोड करना होगा.

स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं
बता दें कि सभी स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी केंद्र पर जिस भी दिन परीक्षा का आयोजन किया जाए, उसकी जानकारी सभी स्कूल सीबीएसई को मुहैया कराएंगे. जिसके अनुसार बोर्ड हर केंद्र पर ऑब्ज़र्वर नियुक्त करेगा. इसके अलावा सभी स्कूलों को परीक्षा खत्म होने के बाद अंक भी अपलोड करना होगा. वहीं स्किल बेस्ड सब्जेक्ट और वोकेशनल कोर्सेस की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी.

Last Updated : Nov 6, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details