उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE के संयुक्त सचिव ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, 600 पुस्तकें की भेंट - आगे भी जौनसार बावर के कई विद्यालयों में लाइब्रेरी खोली

एसएमआर डिग्री कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में सीबीएसई के संयुक्त सचिव रणवीर सिंह तोमर ने पुस्तकालय का उद्घाटन किया है.

CBSE के संयुक्त सचिव ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
CBSE के संयुक्त सचिव ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

By

Published : Oct 11, 2021, 4:55 PM IST

विकासनगर:सीबीएसई के संयुक्त सचिव रणवीर सिंह तोमर ने राजकीय इंटर कॉलेज और एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए दोनों विद्यालयों में 600 पुस्तकें भेंट की हैं. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में महाविद्यालय में लाइब्रेरी का होना आवश्यक है. जिससे छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण कार्य में अच्छी पुस्तकों को पढ़कर आगे बढ़ सकें.

उन्होंने कहा कि एसएमआर डिग्री कॉलेज खोलने से साहिया क्षेत्र का पलायन भी रुका है. लाइब्रेरी के लिए अन्य पुस्तकें भी जरूरत पड़ती हैं तो उपलब्ध करायी जाएंगी, जिससे गांव से आने वाले बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिल सकें.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में गंगा में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर 50 हजार का जुर्माना

उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छी पुस्तकें नहीं मिल पा रही थीं. जिसे ध्यान में देखते हुए अब राजकीय इंटर कॉलेजों और एसएमआर डिग्री कॉलेज में शिक्षा से संबंधित एवं अन्य उच्च शिक्षा के लिए भी पर्याप्त पुस्तकें छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी और आगे भी जौनसार बावर के कई विद्यालयों में लाइब्रेरी खोली जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details