विकासनगर:सीबीएसई के संयुक्त सचिव रणवीर सिंह तोमर ने राजकीय इंटर कॉलेज और एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया में पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए दोनों विद्यालयों में 600 पुस्तकें भेंट की हैं. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में महाविद्यालय में लाइब्रेरी का होना आवश्यक है. जिससे छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण कार्य में अच्छी पुस्तकों को पढ़कर आगे बढ़ सकें.
उन्होंने कहा कि एसएमआर डिग्री कॉलेज खोलने से साहिया क्षेत्र का पलायन भी रुका है. लाइब्रेरी के लिए अन्य पुस्तकें भी जरूरत पड़ती हैं तो उपलब्ध करायी जाएंगी, जिससे गांव से आने वाले बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिल सकें.