देहरादून:सीबीएसई ने अभिभावकों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत कंपार्टमेंट परीक्षाओं के दौरान छात्रों को एहतियातन क्या कदम उठाने हैं, इस पर जानकारी दी गई है. छात्रों और अभिभावकों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है.
सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तिथियां जारी हो चुकी हैं. ऐसे में अब सीबीएसई ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए हैं. कोविड-19 को देखते हुए किस तरह के एहतियात छात्रों को बरतने हैं. इस पर सीबीएसई ने जरूरी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख 22 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए तय की गई हैं. नियम से दसवीं के छात्र दो विषयों के कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं. 12वीं के छात्रों को एक सब्जेक्ट में ही कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होती है. इस लिहाज से देखा जाए तो परीक्षा कक्ष में एक छात्र को ज्यादा से ज्यादा 2 दिन ही आना होगा.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
छात्रों और अभिभावकों के लिए सीबीएसई द्वारा दिये गए दिशा निर्देश
- छात्रों को परीक्षा कक्ष में एक पॉकेट हैंड सेनिटाइजर लाना होगा. छात्रों को पानी की पारदर्शी बोतल, हैंड ग्लव्स, एडमिट कार्ड और स्कूल आईडेंटिटी कार्ड भी लाना होगा.
- छात्रों को फेस मास्क के जरिए मुंह और नाक को कवर करना होगा.
- अभिभावकों द्वारा छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्ती से गाइड करना होगा.
- छात्रों को किसी अखबार या जानकार व्यक्ति से भी बेवजह बात करने से बचने के लिए भी समझाना जरूरी है.
- परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी से सामान की अदला-बदली करने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा कक्ष तक सुरक्षित रूप से पहुंचने और घर तक भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए भी अभिभावकों को बच्चों को गाइड करना होगा.
- यदि बच्चा स्वस्थ नहीं है और उसमें कोविड-19 लक्षण हैं तो उसे फौरन डॉक्टर से सलाह लेनी होगी.
- बच्चों को कहीं भी ना थूकने और आंखों और मुंह पर हाथ में लगाने के लिए भी समझाना होगा.