उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE ने परीक्षा से पहले किए बड़े बदलाव, पासिंग मार्क्स में किया फेरबदल - सीबीएसई बोर्ड में बदलाव

CBSE बोर्ड ने परीक्षा से पहले एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव किए हैं. इस बदलाव का असर इस बार की परीक्षा में भी देखने को मिलेगा.

सीबीएसई बोर्ड.

By

Published : Nov 12, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:47 PM IST

देहरादून: सीबीएसई ने हाल ही में अपने एग्जाम पैटर्न में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. ये बदलाव बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले किये जाने से इस बार की परीक्षा में भी मान्य होंगे. इसके चलते लिखित परीक्षा के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा में भी पास होना अनिवार्य होगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं में अब 70 अंक में से पास होने के लिए 23 अंक और 80 नम्बर के पूर्णांक वाले विषय मे पास होने के लिए 26 अंक अनिवार्य कर दिए हैं. अब सीबीएसई बोर्ड इस पैटर्न पर परीक्षा करवाएगा. वहीं, प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 20 में से 6 अंक लाना अनिवार्य होगा.

बता दें कि बोर्ड ने सभी एफिलेटेड स्कूलों को ये नया पैटर्न भेज दिया है. जहां तक संभव है कि इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में ये नियम लागू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार राशन की दुकानों पर बेचेगी सस्ता प्याज, व्यापारियों पर होगी नजर

सीबीएसई बोर्ड ने नियमों में थोड़ी तब्दीली करते हुए इस बार प्रयोगात्मक और गणित जैसे विषयों के लिए आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान और जोड़ा है. साथ ही जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होता है. उनमें भी इस बार से मूल्यांकन को जोड़ा गया है. 20 अंकों का अधिकतर मूल्यांकन ज्यादातर विषयों में रखा गया है तो वहीं प्रयोगात्मक परीक्षायें 30 अंकों की होगी.

Last Updated : Nov 12, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details