उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE ने किया साफ, 10वीं-12वीं के 29 मेन एग्जाम होंगे - CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं को लेकर

CBSE ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के मेन 29 विषयों की परीक्षा लेगा.

CBSE BOARD EXAM
10वीं-12वीं के 29 मेन एग्जाम होंगे

By

Published : Apr 29, 2020, 6:38 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी. इन सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएंगी.

सीबीएसई बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा कि 'हाल ही में 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं. यह दोहराया जा रहा है कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा के 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं कराएगा. जैसा कि 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर में पहले ही बताया जा चुका है'.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: खुल गए बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं, 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी. इसके अलावा सीबीएसई नौवीं और 11वीं के छात्रों को उनके मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया है. बोर्ड परीक्षा शुरू करने से पहले सभी को लगभग 10 दिनों का नोटिस देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details