देहरादून: लॉकडाउन के बीच में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी. इन सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाएंगी.
सीबीएसई बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा कि 'हाल ही में 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं. यह दोहराया जा रहा है कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा के 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं कराएगा. जैसा कि 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर में पहले ही बताया जा चुका है'.