उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्र हो जाएं तैयार, अगस्त आखिर में होगी परीक्षा

इसी महीने के अंत तक सीबीएसई बोर्ड की ओर से ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं.

cbse-board-will-conduct-exam-for-dissatisfied-students-in-this-month-end
CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र हो जाएं तैयार

By

Published : Aug 9, 2021, 4:26 PM IST

देहरादून: सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. ऐसे छात्र जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, या जिन छात्रों की किसी विषय में कंपार्टमेंट आई है, वह छात्र दोबारा परीक्षा देकर अपना परीक्षा परिणाम सुधार सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि जो भी छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वह अपने स्कूल में इसकी सूचना दे सकते हैं. वहीं संबंधित स्कूल प्रबंधन इसका नोटिफिकेशन सीबीएसई बोर्ड के पोर्टल पर डाल सकेंगे. जिसके आधार पर इसी माह के अंत तक बोर्ड की ओर से ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र हो जाएं तैयार

पढ़ें-कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिला 'वात्सल्य', CM बने मामा तो रेखा बनीं बुआ

हालांकि, सीबीएसई बोर्ड देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि बोर्ड की ओर से जल्द आयोजित की जाने वाली परीक्षा में जो भी परीक्षा परिणाम आएगा वो ही आगे मान्य होगा. ऐसे में वही बच्चे दोबारा परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करने पर विचार करें जो वास्तविक तौर पर अपने परीक्षा परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. अन्यथा बच्चों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

पढ़ें-दिल कैसे बड़ा किया जाता है अपने बड़े भाई से सीख लो बलूनी जी- हरीश रावत

बता दें इस साल सीबीएसई बोर्ड के देहरादून रीजन का परीक्षा परिणाम 99.27 % रहा है. ऐसे में ज्यादातर छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ छात्र जिनका किसी विषय में कंपार्टमेंट है, वह छात्र अपने परीक्षा परिणाम से कुछ खास संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details