देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं. राज्य के सभी 13 जिलों में करीब 300 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 144,052 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई ने प्रदेश में करीब 200 से ज्यादा एग्जाम सेंटर संवेदनशील या अतिसंवेदनशील केंद्रों में रखे हैं.
CBSE Board Exams 2023: उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रही है सीबीएसई की परीक्षा, एक लाख से ज्यादा छात्र शामिल - सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा
देश के साथ ही प्रदेश में भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. जिसके लिए प्रदेश में कई कन्द्रों को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. वहीं बोर्ड परीक्षा में यूनिफार्म पहनकर जाना होगा.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित:सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर देश भर की तरह उत्तराखंड में भी काफी समय से तैयारियां चल रही हैं. इस दिशा में आज से परीक्षाओं की शुरुआत की जा रही है. राज्य के 300 केंद्र ऐसे हैं जहां 10वीं और 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा आयोजित कराई जानी है. इसके लिए पहले ही तमाम बंदोबस्त किए गए हैं. बता दें कि राज्य में 144,052 छात्र हैं जो इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. सीबीएसई के देहरादून क्षेत्र में न केवल उत्तराखंड के सभी 13 जिले बल्कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी 8 जिले शामिल हैं. इस तरह देहरादून परिक्षेत्र की बात करें तो 400 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होनी है.
पढ़ें-Shortage Of Officers: रुद्रप्रयाग में तीन बड़े शिक्षा अधिकारियों के पद 6 महीने से खाली, संघ ने जताई नाराजगी
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इतने छात्र लेंगे भाग:सीबीएसई के परीक्षार्थी के रूप में देहरादून में 33,131 परीक्षार्थी इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. 18,408 छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. 16,702 छात्र दसवीं के एग्जाम देंगे. कुछ जरूरी बातें हैं जिनको छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले ध्यान रखना होगा. इसके तहत एग्जाम सेंटर में यूनिफार्म में परीक्षा के लिए जाना अनिवार्य है. सेंटर में एडमिट कार्ड के अलावा पेन और पेंसिल के साथ ही राइटिंग पैड भी छात्र ले जा सकते हैं. बोर्ड के एग्जाम के लिए सीबीएसई ने राज्य में करीब 200 से ज्यादा एग्जाम सेंटर संवेदनशील या अतिसंवेदनशील केंद्रों में रखे हैं.