उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE 10th Result: टॉप थ्री में उत्तराखंड के 3 छात्र, 13 छात्रों को मिले 499 अंक - देहरादून समाचार

सीबीएसई बोर्ड में 13 छात्र 500 में से 499 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे हैं. तीसरे नंबर पर दो छात्र उत्तराखंड के भी शामिल हैं. उधमसिंह नगर के लोकेश जोशी के 500 में 497 नंबर आए है.

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणाम घोषित

By

Published : May 6, 2019, 4:06 PM IST

नई दिल्ली / देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. 13 छात्र 500 में से 499 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे. वहीं, 25 छात्र 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 59 छात्र 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर तीन छात्र उत्तराखंड के भी है. उधमसिंह नगर के लोकेश जोशी के 500 में 497 नंबर आए है.

इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं.


यहां देखें रिजल्ट
स्‍टूडेंट्स रिजल्‍ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.inपर देख सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्‍कूल कोड को रजिस्‍टर करना होगा।

12वीं परीक्षा नतीजों का हो चुका है एलान
बता दें कि सीबीएसई ने इससे पहले 2 मई को 12वीं का रिजल्ट भी अचानक जारी किया था. इस साल 83.04 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 12वीं का एग्‍जाम पास किया है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी है. गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित डीपीएस की हंसिका शुक्‍ला और मुजफ्फरनगर के एसडी पब्‍लिक स्‍कूल की करिश्‍मा अरोड़ा 500 में 499 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉपर रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details