देहरादून:कोरोना काल में इस बार सीबीएसई बोर्ड (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) के जरिए 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है. CBSE बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की ओर से 31 जुलाई से पहले 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
संभवतया 20 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते तक 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी भी बोर्ड की ओर से की जा रही है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए बोर्ड 31 जुलाई से पहले 10वीं और 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए सभी विद्यालयों को बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्रों के इंटरनल परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.