उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE रिजल्ट: सीएम त्रिवेंद्र ने स्टूडेंट्स को दी बधाई, उत्तराखंड में जश्न का माहौल

ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है.

CBSE

By

Published : May 2, 2019, 6:01 PM IST

Updated : May 2, 2019, 10:10 PM IST

देहरादून:सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट इस बार खास रहा है. क्योंकि सीबीएसई ने अचानक रिजल्ट जारी करके सबको सरप्राइज कर दिया है. देशभर में कुल 83.4% छात्र पास हुए हैं. पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले इस बार भी ज्यादा रही हैं. सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी 12वीं की परीक्षा में पास हुए प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

स्कूलों में जश्न का माहौल

पढ़ें- सीएचसी में चिकित्सकों का टोटा, इलाज न मिलने से जनता में आक्रोश

सीबीएसई में 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में खासा उत्साह दिखाई दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने स्कूल पहुंच कर एक दूसरे को बधाई देते हुए भी दिखाई दिए, खास बात यह है कि छात्र अचानक रिजल्ट जारी होने से खासे अचंभे दिखे, जबकि रिजल्ट परिणामों से छात्रों में खुशी दिखाई दी.

इस साल गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, ऋषिकेश की गौरांगी चावला ने उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है.

पढ़ें- अगस्त्यमुनि में गंदे पानी की सप्लाई से लोगों का चढ़ा पारा, आंदोलन की दी चेतावनी

परिणाम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना रिजल्ट देखा और दोस्तों के साथ जश्न मनाया. इस दौरान ईटीवी भारत ने छात्र-छात्राओं से बात भी की. इस दौरान शासन में आईएएस अधिकारी बृजेश कुमार संत भी अपनी बेटी के साथ स्कूल पहुंचे और बेटी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. आईएएस संत की बेटी श्रेष्ठता ने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला था. उसकी का नतीजा है कि वे आज अच्छे नंबर से पास हुई हैं.

Last Updated : May 2, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details