उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैदी मौत प्रकरण: CBI ने चार बंदी रक्षकों पर दर्ज किया हत्या का केस, गिरफ्तारी जल्द - कैदी प्रवेश कुमार

हल्द्वानी जेल में कैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में सीबीआई ने 4 बंदी रक्षकों के खिलाफ 302 में केस दर्ज किया है. सीबीआई की टीम अब जल्द ही हल्द्वानी जेल पहुंचेगी.

Prisoner Pravesh Kumar
Prisoner Pravesh Kumar

By

Published : Aug 3, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 4:33 PM IST

देहरादून:उप कारागार में पिछले दिनों काशीपुर के कैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में सीबीआई ने 4 बंदी रक्षकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी मिली है कि सीबीआई की टीम जल्द ही हल्द्वानी उप कारागार जेल में पहुंचकर आरोपित बंदी रक्षकों से विस्तृत पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि सबूतों के आधार पर सीबीआई इस मामले में आरोपित बंदी रक्षकों (देवेंद्र रावत, हरीश रावत, कीर्ति नैनवाल, देवेंद्र यादव) को गिरफ्तार भी कर सकती है.

पढ़ें- हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत की होगी CBI जांच, HC का नैनीताल SSP को तत्काल हटाने का आदेश

क्या था मामला:5 मार्च को हल्द्वानी जेल में काशीपुर के कैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रवेश कुमार की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई. ऐसे में अब इस मामले में हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने फैसला सुनाते हुए केस सीबीआई को सौंपने के आदेश दिये थे.

Last Updated : Aug 3, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details