उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ITBP के पूर्व आईजी के घर CBI की छापेमारी, घंटों की पूछताछ

बैंक फ्रॉड मामले में देहरादून के पूर्व आईटीबीपी आईजी विनोद के घर सीबीआई ने छापेमारी की.

dehradun
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 11, 2020, 9:17 PM IST

देहरादून: सीबीआई टीम ने बैंक फ्रॉड मामले में देहरादून के एक पूर्व आईटीबीपी आईजी विनोद के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम अहम दस्तावेजों को अपने साथ लेकर चली गई. पता चला है कि सीबीआई टीम ने आरोपी अफसर से कई घंटों तक पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार, राजधानी के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत पंडितवाड़ी स्थित सिद्धार्थ अपार्टमेंट में रहने वाले पूर्व आईटीबीपी आईजी विनोद के घर में सीबीआई टीम ने घंटों दस्तावेजों को खंगाला. साथ ही आरोपी अफसर से कड़ी पूछताछ की. फिलहाल सीबीआई टीम की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

बताया जा रहा है कि आईटीबीपी के पूर्व आईजी के खिलाफ दिल्ली में एक बैंक फ्रॉड का मुकदमा चल रहा है. इसी केस के तहत जांच पड़ताल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को दिल्ली से सीबीआई की एक टीम आईटीबीपी के पूर्व अफसर के घर पहुंची.

सीबीआई ने लगभग पांच से छह घंटे की छानबीन के दौरान आरोपी अधिकारी के घर से कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही आगे की कार्रवाई को जारी रखते हुए कई अभिलेखों को लेकर दिल्ली के लिए फिलहाल रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details