देहरादून: उत्तराखंड मूल के जाने-माने उद्योगपति मोहन काला के खिलाफ बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने ये कार्रवाई की है. काला पर करोड़ों की हेरा-फेरी का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 'शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड कंपनी' के डॉयरेक्टर और प्रमोटर्स रहने वाले मोहन काला और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जीवाड़ा कर बैंक को लगभग सवा सौ करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया है. इस मामले में बीते 14 जून 2019 को शिकायत की गई थी, जिसमें संबंधित आरोपियों के खिलाफ बैंक से बड़ी धोखाधड़ी करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की दरख्वास्त की गई थी.