उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुश्किलों में उत्तराखंड मूल के उद्योगपति मोहन काला, CBI ने दर्ज की FIR - uttarakhand latest news

सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उत्तराखंड के उद्योगपति मोहन काला का नाम भी शामिल है. काला पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है.

मोहन काला

By

Published : Nov 12, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 8:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड मूल के जाने-माने उद्योगपति मोहन काला के खिलाफ बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने ये कार्रवाई की है. काला पर करोड़ों की हेरा-फेरी का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 'शेरोन बायो मेडिसिन लिमिटेड कंपनी' के डॉयरेक्टर और प्रमोटर्स रहने वाले मोहन काला और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जीवाड़ा कर बैंक को लगभग सवा सौ करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप लगाया है. इस मामले में बीते 14 जून 2019 को शिकायत की गई थी, जिसमें संबंधित आरोपियों के खिलाफ बैंक से बड़ी धोखाधड़ी करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की दरख्वास्त की गई थी.

इस मामले को लेकर मोहन काला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका संबंधित कंपनी से कोई लेना देना नहीं है. वह पहले ही कंपनी को इस्तीफा दे चुके हैं. काला ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है.

कांग्रेस के समर्थन से लड़ा था चुनाव

मोहन काला एक बड़े उद्योगपति होने के साथ-साथ 2017 में श्रीनगर विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन के बावजूद भी वो हार गए थे.

Last Updated : Nov 12, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details