उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सीबीआई कॉस्टेबल ने पेश की मिसाल, डीआईजी ने किया सम्मानित - देहरादून हिंदी समाचार

सीबीआई में कॉस्टेबल पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. उनके इस कार्य को देखते हुए डीआईजी ने उन्हें सम्मानित किया है.

dehradun
सीबीआई कांस्टेबल ने पेश की मिसाल

By

Published : Jul 2, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 4:45 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. इस लड़ाई में कुछ लोग कोरोना वारियर्स के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. इन्हीं कोरोना वारियर्स में से एक राजधानी दून के सीबीआई विभाग में तैनात कॉस्टेबल सुरेंद्र सिंह हैं. जो हर शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन सुबह से लेकर रात तक सभी सरकारी, गैर सरकारी और अन्य सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करते हैं. जिससे लोग इस महामारी में बच सके.

सीबीआई कॉस्टेबल ने पेश की मिसाल.

सीबीआई में तैनात कॉस्टेबल सुरेंद्र सिंह लगभग 16 लीटर सैनिटाइजर की मशीन कंधे पर लेकर उन जगहों पर पहुंचते हैं. जहां प्रशासनिक की टीम नहीं पहुंच पाती. वर्तमान में सुरेंद्र हॉस्पिटल, एम्बुलेंस, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर और अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज कर रहे हैं. सुरेंद्र के सामाजिक कार्य को देखते हुए देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ

वहीं, कॉस्टेबल सुरेंद्र का कहना है, कि कोरोना महामारी की जिस स्थिति से देश गुजर रहा है, उसे देखते हुए हर स्थान को कम से कम 20 बार सैनिटाइज किया जाना चाहिए. उनका कहना है, कि देश को करोना महामारी से मुक्त करने के लिए सारे प्रयास सरकार को ही नहीं करने चाहिए, बल्कि लोगों को भी इस ओर आगे आना चाहिए. जब सरकार और देश की आवाम एक होकर कोरोना की लड़ाई लड़ेगी, तभी इस घातक महामारी पर विजय मिल सके.

Last Updated : Jul 2, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details