देहरादून:किटी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को सीबीसीआईडी ने सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस लंबे समय से फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, बीते दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
बता दें कि मामले में मई 2017 में विकासनगर की रहने वाली अंजना नेगी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी सुरेंद्र वर्मा विकास नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर किटी में रुपए जमा करवाता था. एक बार आरोपी ने किटी के करीब 22 से 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. वहीं, आरोपी ने करीब 70 से 100 लोगों को ठगी का शिकार बनाया था.