विकासनगर: देवभूमि में कई गुफाएं हैं जो अपने आपमें कई रहस्य समेटे हुए हैं. आपने कई रहस्यमयी गुफा के बारे में या तो खबरें पढ़ी होंगी या टीवी में देखा होगा. आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी प्रकाश में आई है. गुफा में देवी-देवताओं की तरह-तरह की आकृतियां बनी हुई हैं. जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.
चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास एक अद्भुत गुफा मिली है . गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे रहे हैं. स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि जब वे लोग रोड कटिंग कर चट्टान को काट रहे थे, तभी वहां एक गुफा दिखाई दी. गुफा का प्रवेश काफी छोटा था और गुफा अंदर से काफी बड़ी थी.