उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा, लोगों का लगा तांता - Jaunsar Bawar News

चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास एक अद्भुत गुफा मिली है . गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे रहे हैं.

मार्ग निर्माण में मिली अद्भूत गुफा.

By

Published : Sep 17, 2019, 6:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:05 AM IST

विकासनगर: देवभूमि में कई गुफाएं हैं जो अपने आपमें कई रहस्य समेटे हुए हैं. आपने कई रहस्यमयी गुफा के बारे में या तो खबरें पढ़ी होंगी या टीवी में देखा होगा. आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी प्रकाश में आई है. गुफा में देवी-देवताओं की तरह-तरह की आकृतियां बनी हुई हैं. जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.

मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा.

चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास एक अद्भुत गुफा मिली है . गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे रहे हैं. स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि जब वे लोग रोड कटिंग कर चट्टान को काट रहे थे, तभी वहां एक गुफा दिखाई दी. गुफा का प्रवेश काफी छोटा था और गुफा अंदर से काफी बड़ी थी.

पढ़ें-एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया

गुफा में शिवलिंग, गणेश और अन्य देवी-देवताओं की आकृतियां उभरी हुई हैं. गुफा के अंदर जाने से काफी डर लग रहा था लेकिन उजाला लेकर जब देखा तो कुदरत का अद्भुत नजारा दिखाई दिया. कांडी धार गांव के निवासी निकेश ने बताया कि वे पहले भी इस गुफा में गए और प्रकाश में आने के बाद पुन: इस गुफा में शिवलिंग के दर्शन किया. वहीं गुफा के बारे में पता चलने पर लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. क्षेत्र में लोगों के बीच गुफा चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं लोगों का कहना है कि गुफा का प्रचार-प्रसार हुआ तो क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तेज होंगी. साथ ही क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर जगह बना सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2019, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details