देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सभी वर्गों के महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू कर रही है. सीनियर महिला टीम के ट्रायल के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए सीएयू ने ट्रायल प्रक्रिया से संबंधित कार्यक्रम भी जारी कर दिए हैं. एसोसिएशन की सीनियर, अंडर 23 और अंडर-19 महिला टीमों के लिए तीन चरणों में ट्रायल आयोजित होंगे.
यही नहीं , ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी किये गए आदेश के तहत व्यवस्था की गई है. सीएयू द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार देहरादून स्थित जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड, शिमला बाईपास, गणेशपुर में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. सीनियर क्रिकेट टीम के ट्रायल में शामिल होने वाले क्रिकेटरों को 15 अक्टूबर तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिनका 16 अक्टूबर को पहले और 17 अक्टूबर को दूसरे चरण का ट्रायल होगा. इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले होने वाले खिलाड़ियों को 18 और 19 अक्टूबर को होने वाले फाइनल ट्रायल में मौका मिलेगा और फिर 21 अक्टूबर से महिला टीम का कैंप लगाया जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही अंडर- 23 टीम के लिए 21 अक्तूबर तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि निर्धारित की गई है.