उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में क्रिकेट गतिविधियां जल्द शुरू होने के संकेत, CAU ने सीएम राहत कोष में दिए 15 लाख

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में पिछले पांच महीने से बंद पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को कैसे शुरू किया जाए, इस पर चर्चा हुई.

CAU
CAU

By

Published : Aug 10, 2020, 3:10 PM IST

देहरादून:कोरोना काल के दौरान ठप पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. सीएयू के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिछले 5 महीने से खेल की गतिविधियां नहीं हो पाई हैं, हालांकि एसोसिएशन खिलाड़ियों के प्रैक्टिस को लेकर कवायद में जुटी हुई है. लिहाजा, किस तरह से प्रदेश के भीतर क्रिकेट गतिविधियों को शुरू किया जाए, इस पर चर्चा की गई.

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काल से बंद पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात हुई, ताकि प्रदेश में अब अनलॉक के दौरान क्रिकेट की गतिविधियां शुरू की जा सके. हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रिकेट के गतिविधियों की शुरू करने के लिए हरसम्भव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: देर रात बादल फटने से सिरवाड़ी गांव में भारी तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और प्रदेश के भीतर इस महामारी की रोकथाम को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुन्सोला, उपाध्यक्ष सजंय रावत, सचिव महिम वर्मा, सह सचिव अवनीश वर्मा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details