देहरादून:कोरोना काल के दौरान ठप पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. सीएयू के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिछले 5 महीने से खेल की गतिविधियां नहीं हो पाई हैं, हालांकि एसोसिएशन खिलाड़ियों के प्रैक्टिस को लेकर कवायद में जुटी हुई है. लिहाजा, किस तरह से प्रदेश के भीतर क्रिकेट गतिविधियों को शुरू किया जाए, इस पर चर्चा की गई.
वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काल से बंद पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात हुई, ताकि प्रदेश में अब अनलॉक के दौरान क्रिकेट की गतिविधियां शुरू की जा सके. हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रिकेट के गतिविधियों की शुरू करने के लिए हरसम्भव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया है.