देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद राज्य में पहली बार बीसीसीआई ट्रॉफी का आगाज 24 सितंबर को होने वाला है. राजधानी में आयोजित होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में 10 राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. इस ट्रॉफी में कुल 45 मैच खेले जाने हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए लगभग सभी टीमें देहरादून पहुंच गई हैं. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने ट्रॉफी से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोला ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शुरू होने वाले हैं. पहले दिन देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु स्टेडियम और तनुष क्रिकेट स्टेडियम, तीनों स्टेडियमों में एक-एक मैच खेला जाएगा.
सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोला ने बताया कि प्रदेश में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में 10 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. इन्हीं 10 राज्यों की टीमों के बीच ही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट कराया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड की जो टीम बनाई गई है, वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में उत्तराखंड टीम अपना परचम लहराने का काम करेगी.