उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर CAU की तैयारी पूरी, 24 सितंबर से होगा आगाज

बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज 24 सितंबर को होने वाला है. इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने तैयारियां पूरी कर ली है.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:01 PM IST

कांसेप्ट इमेज.

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद राज्य में पहली बार बीसीसीआई ट्रॉफी का आगाज 24 सितंबर को होने वाला है. राजधानी में आयोजित होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में 10 राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. इस ट्रॉफी में कुल 45 मैच खेले जाने हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए लगभग सभी टीमें देहरादून पहुंच गई हैं. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने ट्रॉफी से जुड़ी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर CAU की तैयारी पूरी.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोला ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शुरू होने वाले हैं. पहले दिन देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु स्टेडियम और तनुष क्रिकेट स्टेडियम, तीनों स्टेडियमों में एक-एक मैच खेला जाएगा.

सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोला ने बताया कि प्रदेश में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में 10 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. इन्हीं 10 राज्यों की टीमों के बीच ही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट कराया जाएगा. साथ ही उत्तराखंड की जो टीम बनाई गई है, वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में उत्तराखंड टीम अपना परचम लहराने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में शराबबंदी का उमा भारती ने किया समर्थन, कहा- राजस्व के लिए तलाशें अन्य विकल्प

साथ ही अध्यक्ष गुंसोला ने बताया कि देश के 10 राज्यों से जो टीमें आई हैं, उनके लिए होटल की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर दी गई है. साथ ही मेडिकल से लेकर अन्य तमाम व्यवस्थाएं भी मुहैया कराई गई हैं. ये व्यवस्थाएं फील्ड और फील्ड के बाहर भी रहेंगी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम व्यवस्थाओं में आने वाले खर्च को बीसीसीआई ही उठाएगी.

इन 10 राज्यों के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिनमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, असम, नागालैंड, चंडीगढ़, सिक्किम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details