देहरादून: बीसीसीआई द्वारा एसओपी जारी होने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने में जुट गया है. इसी क्रम में वसीम जाफर इस महीने के अंत तक देहरादून आ सकते हैं. और देहरादून पहुंचकर जाफर की अंडर-19, 23 व सीनियर टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर दिशा- निर्देश भी दे सकते हैं.
गौर हो कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम को और मजबूत बनाने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को कोच चुना गया है. हालांकि बीसीसीआई ने घरेलू मैचों की तैयारी को लेकर देश के सभी राज्य क्रिकेट संघों को निर्देश दिए हैं. इसी क्रम क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरूष सीनियर टीम की तैयारियों के लिए वसीम जाफर के नाम को हरी झंडी दे दी थी.