डोईवाला:प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. वहीं, बारिश से देहरादून से आने वाली सुसुआ नदी भी उफान पर है. राजाजी रिजर्व पार्क के दुधली क्षेत्र के पास चारा चर रहे मवेशी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच में ही फंस गए हैं. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. ग्रामीणों का कहना है कि इस बीच नदी का जलस्तर और बढ़ता है तो मवेशियों के बहने की आशंका है. जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मवेशियों को रेस्क्यू करने की मांग की है.
स्थानीय ग्रामीण उमेद पुराने ने बताया कि अचानक सुसुआ नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे ग्रामीणों के मवेशी बीच नदी में ही फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बीच नदी का जलस्तर और बढ़ता है तो मवेशियों के बहने की आशंका है. उन्होंने प्रशासन से मवेशियों को रेस्क्यू करने की मांग की है.