देहरादून: दून अस्पताल के पुराने भवन के ऊपर कैथ लैब लगभग बनकर तैयार है. इसके बनने से हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिल सकेगी. हालांकि कोरोनेशन अस्पताल में पीपीपी मोड पर एक कैथ लैब का संचालन किया जा रहा है. लेकिन पहली बार दून अस्पताल में बनाई जा रही कैथ लैब राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाएगी.
Cath lab: दून मेडिकल अस्पताल में कैथ लैब तैयार, हार्ट के मरीजों को जल्द मिलेगी सुविधा
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से अच्छी खबर है. दून अस्पताल में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की संपूर्ण जांच के लिए कैथ लैब का जल्द ही शुभारंभ होने जा रहा है. कैथ लैब के शुरू होने से हार्ट की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.
हफ्ते भर में काम करने लगेगी कैथ लैब: दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि अभी लैब में कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर को अपलोड किया जाना बाकी है. उन्होंने बताया कि आखिरी चरण के कुछ काम और ट्रायल चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 8 से 10 दिन में लैब का शुभारंभ कर दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार से अस्पताल प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इसके बनने से जरूरतमंद मरीजों और हृदय से संबंधित रोगियों को बेहतर उपचार मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें:दून अस्पताल में 25 बेड का टीबी एंड चेस्ट वार्ड शुरू, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में किया लोकार्पण
जल्द होगा कैथ लैब का लोकार्पण: बता दें कि दून अस्पताल में मैदानी जिलों ही नहीं बल्कि पर्वतीय जिलों से भी कई मरीज रोजाना आते हैं. लेकिन सरकारी अस्पताल में हृदय रोग के उपचार की व्यवस्था नहीं है. हालांकि हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जिला अस्पताल कोरोनेशन में मेडिट्रीना ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल का हार्ट सेंटर पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है. लेकिन पहली बार राज्य सरकार की ओर से सरकारी दून अस्पताल में हृदय रोग के गंभीर मरीजों के लिए कैथ लैब का जल्दी लोकार्पण होने जा रहा है.