देहरादून:लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 8 जून से धार्मिक स्थल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट जैसे अधिकांश प्रतिष्ठान खुलने की सशर्त छूट मिलते ही नियम तोड़ने के मामलों में भी एकाएक इजापा देखने को मिला है. सोमवार को लॉकडाउन उल्लंघन के चलते प्रदेशभर में कुल 37 मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि सरकारी गाइडलाइंस तोड़ने के चलते एक दिन में रिकॉर्ड 1242 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. एक दिन में गिरफ्तारी का इतना बड़ा आंकड़ा जारी लॉकडाउन के दरम्यान पहली बार देखने को मिला है.
देहरादून को छोड़कर 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट व होटल जैसे बड़े प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ना पहनने जैसे मामलों में कार्रवाई हुई. अभी तक राज्य में मास्क ना पहनने वाले 6137 लोगों पर कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटा गया है. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग नियम पालन न करने के चलते 1734 पर कार्रवाई की गई है. वहीं क्वारंटाइन का पालन नहीं करने वाले 512 लोगों पर भी अब तक कानूनी कार्रवाई की जा चुकी. ऐसे में अभी तक राज्य भर में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और पुलिस अधिनियम कुल 3761 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि इस दौरान अभी तक 30 हजार 729 लोगों गिरफ्तार भी किया जा चुका है.