उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जीवाड़ा पर कानूनी कार्रवाई तेज, अब वसूली के साथ दर्ज होंगे मुकदमे - अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले अस्पतालों की संख्या 14 पहुंच गई है. मामले पर करोड़ों रुपये का अर्थदंड भी अस्पतालों और नर्सिंग होम पर लगाए गए हैं. जिसमें अस्पतालों से फिलहाल वसूली जारी है. वहीं, अब फर्जीवाड़ा करने वाले नर्सिंग होम और अस्पतालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो गई है.

atal ayushman uttarakhand yojana

By

Published : Sep 20, 2019, 6:34 PM IST

देहरादूनः अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में धोखाधड़ी करने वाले संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है. अभी तक जिन अस्पतालों को महज कारण बताओ नोटिस दिए जा रहे थे, उन पर अब योजना से जुड़े अधिकारियों ने मुकदमे भी दर्ज करने शुरू कर दिए हैं. उधर, इस योजना में हो रही कड़ी कार्रवाई से फर्जीवाड़ा करने वाले संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है.

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना परवान चढ़ने से पहले ही फर्जीवाड़ा का शिकार हो गई है. हालांकि, इस योजना से जुड़े अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में अब तक 14 नर्सिंग होम और अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःउमा भारती ने अपने ही नेताओं पर कसा तंज, कहा- धक्का मुक्की और फोटो खिंचवाने से नहीं बनते नेता

इतना ही नहीं अर्थदंड समेत क्लेम की राशि भी वसूले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन अब अधिकारियों ने कार्रवाई को कड़ा करते हुए ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इसके तहत नर्सिंग होम और अस्पतालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करने शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःगंगा में फिर शुरू हुआ रोमांच का सफर, राफ्टिंग का लुत्फ उठाना है तो आइए ऋषिकेश

बता दें कि, काशीपुर के एमपी नर्सिंग होम और देवकीनंदन अस्पताल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद अब देहरादून के विनोद क्लीनिक के संचालक पर भी धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि, काशीपुर के आस्था अस्पताल और जन सेवा अस्पताल के खिलाफ भी योजना से जुड़े अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details