उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर शातिर पति-पत्नी ने लगाया लाखों का चूना, मुकदमा दर्ज - फर्जी फाइनेंस कंपनी

एक फाइनेंस कंपनी द्वारा ओमप्रकाश से सात हजार 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 16 किश्तें जमा करवाई गई. जिसमें कुल 1 लाख 20 हजार जमा किए गए. कुछ समय बाद जब पीड़ित ने अपने जमा रुपये ब्याज सहित मांगे तो फाइनेंस कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और सरिता शर्मा ने पैसा लौटाने से मना कर दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 7, 2019, 12:19 PM IST

देहरादून:शहर के थाना नेहरू कॉलोनी में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. शातिरों ने एक शख्स से एक लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए. पीड़ित ओमप्रकाश की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


पीड़ित ओमप्रकाश ने नेहरू कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि राजेश शर्मा और उसकी पत्नी सरिता शर्मा निवासी नवादा द्वारा सरिता क्रेडिट केयर नाम की फाइनेंस कंपनी खोली गई थी. जिसमें पीड़ित ने सात हजार 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 16 किश्तें जमा की. कुल 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए. कुछ समय बाद जब ओमप्रकाश ने अपने जमा रुपये ब्याज सहित मांगे तो फाइनेंस कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और सरिता शर्मा ने पैसा लौटाने से मना कर दिया.

पढ़ें-पुलिस ने होटलों में चलाया छापेमारी अभियान, कई होटलों के स्टाफ का नहीं हुआ सत्यापन

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ओमप्रकाश की तहरीर के आधार पर जांच की गई है. जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया है. जिसके बाद तहरीर के आधार पर सरिता क्रेडिट केयर के संचालक राजेश शर्मा और पत्नी सरिता शर्मा के खिलाफ फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलने और धोखाधड़ी के मामले में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. पुलिस मामले में गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details