उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: सहकारी समिति में करोड़ों रुपए का घोटाला, एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज - सहकारी समिति विकासनगर

सहकारी समिति विकासनगर में हुए घोटाले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. अभी एक कर्मचारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

Vikasnagar
सहकारी समिति विकासनगर

By

Published : Sep 18, 2020, 10:31 PM IST

विकासनगर: बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति विकासनगर में करोड़ो रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है. विभागीय अधिकारी की तहरीर पर विकासनगर कोतवाली में एक कर्मचारी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद अन्य कर्मचारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले समिति ने एक अप्रैल 2015 से मार्च 2020 का लेखा परीक्षण (ऑडिट) कराया था. इस दौरान करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया. इस बाद मामले की जांच की गई तो एक कर्मचारी का नाम सामने आया. वहीं, इस मामले में जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि समिति में खाता धारको ने जो पैसा जमा किया था वह लेजर में नहीं है, जबकि कई लोगों को रसीद भी दी गई है. किसानों की 50 हजार से लेकर दो लाख रुपए की एफडी है. एक करोड़ से ऊपर का गबन का मामला है. इस मामले में उन्होंने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से भी मुलाकात कर जांच की मांग की थी.

पढ़ें-देहरादून संडे मार्केट विवाद पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, प्रशासन से दो हफ्ते में मांगा जवाब

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ विकासनगर धीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कि सहकारी समिति के मामले में प्रथम दृष्टया अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details