ऋषिकेश: सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में अमितग्राम गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान धर्मवीर प्रजापति और संजय सिलस्वाल पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस को नामजद शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई थी. वहीं, अब ऋषिकेश कोतवाली में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि, सुरेंद्र सिंह नेगी वही शख्स हैं जिनसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीच सड़क मारपीट की थी और इस मामले में खूब विवाद हुआ था.
हेट स्पीच पर विवाद: वहीं, इसी मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था और इसका एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद भाजपा ने आयोजन में शामिल लोगों पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया था. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में कई भाजपा कार्यकर्ता बीते दिन एकत्रित होकर ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे थे और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में नारेबाजी की थी.
पढ़ें-प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल खुशीराम पांडे को एक शिकायती पत्र भी सौंपा था. शिकायती पत्र में मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की ओर से कहा गया कि अमितग्राम गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान संजय सिलस्वाल और धर्मवीर प्रजापति ने भीड़ को उकसाने के लिए भड़काऊ भाषण दिया. भाषण में ये कहा गया कि, '10 मिनट के लिए उस मंत्री से पुलिस को हटा दो फिर बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन कितना ताकतवर है'.
BJP ने माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप:सुमित पंवार ने शिकायती पत्र में कहा है कि इस बयान ने समाज में अशांति फैलाने, समाज को बांटने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. ऐसे में सुमित पंवार ने भड़काऊ भाषण देने पर कोतवाल से दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शिकायत पत्र पर जांच कर जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग