उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महापंचायत के दौरान मंत्री के खिलाफ हेट स्पीच मामले में केस दर्ज, मारपीट प्रकरण से जुड़ा है विवाद - surendra singh negi assault case

गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान हेट स्पीच मामले में ऋषिकेश कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में भाजपा ने निंदा करते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था और कार्रवाई करने की मांग उठाई थी. ये महापंचायत सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में की गई थी. ये पूरा मामला मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट प्रकरण से जुड़ा हुआ है.

Etv Bharat
महापंचायत के दौरान मंत्री के खिलाफ हेट स्पीच मामले में केस दर्ज

By

Published : May 27, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:06 PM IST

महापंचायत के दौरान मंत्री के खिलाफ हेट स्पीच मामले में केस दर्ज

ऋषिकेश: सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में अमितग्राम गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान धर्मवीर प्रजापति और संजय सिलस्वाल पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस को नामजद शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई थी. वहीं, अब ऋषिकेश कोतवाली में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि, सुरेंद्र सिंह नेगी वही शख्स हैं जिनसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीच सड़क मारपीट की थी और इस मामले में खूब विवाद हुआ था.

हेट स्पीच पर विवाद: वहीं, इसी मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था और इसका एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद भाजपा ने आयोजन में शामिल लोगों पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया था. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में कई भाजपा कार्यकर्ता बीते दिन एकत्रित होकर ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे थे और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में नारेबाजी की थी.
पढ़ें-प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल खुशीराम पांडे को एक शिकायती पत्र भी सौंपा था. शिकायती पत्र में मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की ओर से कहा गया कि अमितग्राम गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत के दौरान संजय सिलस्वाल और धर्मवीर प्रजापति ने भीड़ को उकसाने के लिए भड़काऊ भाषण दिया. भाषण में ये कहा गया कि, '10 मिनट के लिए उस मंत्री से पुलिस को हटा दो फिर बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन कितना ताकतवर है'.

महापंचायत के दौरान मंत्री के खिलाफ हेट स्पीच मामले में केस दर्ज

BJP ने माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप:सुमित पंवार ने शिकायती पत्र में कहा है कि इस बयान ने समाज में अशांति फैलाने, समाज को बांटने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. ऐसे में सुमित पंवार ने भड़काऊ भाषण देने पर कोतवाल से दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शिकायत पत्र पर जांच कर जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग

जानें पूरा मामला:दरअसल, बीती 2 मई को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच हुई मारपीट का एक नया वीडियो सामने आया था. वीडियो में नजर आ रहा था कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर सुरेंद्र नेगी को बुरी तरह से पीट रहे हैं. मारपीट प्रकरण के बाद सबसे पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने ही सुरेंद्र नेगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पीआरओ कौशल बिजल्वाण और गनर विनोद राणा सहित अन्य के खिलाफ धारा 147, 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था.

इन विवादों से भी प्रेमचंद अग्रवाल का रहा है नाता:गौर हो कि, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. मई की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने सड़क पर दो युवकों के साथ मारपीट की थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद उन्होंने गलत साइड से काफिला निकालते हुए यातायात का उल्लघंन भी किया था.

इससे पहले साल 2015 से 2021 तक विधानसभा में जिन लोगों की भर्ती हुई थी उन 228 कर्मचारियों को वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बर्खास्त कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बर्खास्तगी के फैसले पर मुहर लगाई है. दरअसल, साल 2017 से 2022 तक प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष रहे थे और उनके कार्यकाल में भी विधानसभा में भर्तियां हुई थीं. यहां तक कि उन पर अपने घरवालों को भी नौकरी देने के आरोप लगे थे. कांग्रेस ने तो प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ अभियान भी छेड़ रखा है.

ये भी पढ़ें:नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने कहा- पीएम राष्ट्रपति को करना चाहते हैं बाईपास

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details