देहरादूनःउत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के तार अक्सर खालिस्तानियों से जुड़ते रहे हैं. बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उधम सिंह नगर जिले में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. जहां से जांच एजेंसियों को कई इनपुट भी मिले थे. वहीं, अब पुलिस के सामने एक और मामला आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. यहां सितारगंज रोड पर बरी गांव में बीते दिनों एक शख्स ने अपने घर पर ब्रिटेन का झंडा फहराया दिया था, जिसकी अब पुलिस और इंटेलिजेंस टीम जांच कर रही है. इससे पहले भी यूएस नगर में एनआईए रेड मार चुकी है.
पूरे मामले में अब उधम सिंह नगर के एसपी सिटी मनोज कत्याल का बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी थी कि बरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर ब्रिटेन का झंडा लगा रखा है, जिससे आसपास के गांव के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स के घर से ब्रिटेन का झंडा उतरवाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विदित कार्रवाई आगे बढ़ाई है.
ये भी पढ़ेंःउधमसिंह नगर में खालिस्तानी नेटवर्क पर होगा 'वार', एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात