उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से 6 फाइलें चोरी, मुकदमा दर्ज

देहरादून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से 6 महत्वपूर्ण फाइल चोरी होने के मामले में निगम के स्टोर कीपर ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि चोरी की गई फाइलों की डिजिटल कॉपी निगम के पास है.

By

Published : Nov 22, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:49 PM IST

Etv Bharat
निगम के रिकॉर्ड रूम से 6 फाइलें चोरी

देहरादून: नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से 6 फाइलें चोरी (6 files stolen from DMC record room) होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में नगर निगम के स्टोर कीपर राकेश पांडे ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज (Case filed in Nagar Kotwali) कराया गया है. वहीं, नगर आयुक्त मनुज गोयल (Municipal Commissioner Manuj Goyal) का कहना है कि जो फाइलें चोरी हुई हैं, उनके डिजिटल कॉपी नगर निगम के पास उपलब्ध है.

निगम के रिकॉर्ड रूम से 6 फाइलें चोरी

जानकारी अनुसार, नगर निगम के स्टोर कीपर राकेश पांडे शनिवार शाम को स्टोर रूम बंद कर घर चले गए. सोमवार को सुबह जब ऑफिस पहुंचे तो स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था. वहीं, जब अंदर फाइलें चेक की तो 6 फाइलें गायब थी, यह सभी फाइलें म्यूटेशन से संबंधित थी.
ये भी पढ़ें: धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश, ये है वजह

बताया जा रहा है कि चोर नगर निगम की छत से होते हुए अंदर घुसे और दरवाजा तोड़कर कई महत्वपूर्ण फाइलें अपने साथ ले गए, लेकिन नगर निगम की छत पर चढ़कर अंदर जाना इतना भी आसान नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि यह पूरी वारदात करने से पहले एक सुनियोजित प्लानिंग बनाई होगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर निगम की फाइलों में ऐसा क्या था कि उनकी चोरी की गई? साथ ही नगर निगम में चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया.

वहीं, नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि जो फाइलें चोरी हुई हैं, उनकी डिजिटल कॉपी नगर निगम के पास सुरक्षित है. नगर आयुक्त मनोज गोयल ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. बहरहाल, अब देखना होगा कि कब तक इस चोरी का खुलासा होता है और चोरी के पीछे की असल मंशा क्या है.

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details